Site icon Hindi Dynamite News

Har Ghar Tiranga: डाक विभाग ‘हर घर तिरंगा अभियान 2.0’ करेगा शुरू, जानिये पूरी मुहिम के बारे में

डाक विभाग 'हर घर तिरंगा अभियान 2.0' के तहत राजधानी लखनऊ समेत सभी मंडलों के प्रधान डाकघरों और उप डाकघरों में तिरंगे उपलब्ध करायेगा। साथ ही हर डाकघर में स्वतंत्रता संग्राम पर जारी डाक टिकटों और आवरणों के फ्रेम से ‘सेल्फी प्वाइंट’ भी बनाये जाएंगे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Har Ghar Tiranga: डाक विभाग ‘हर घर तिरंगा अभियान 2.0’ करेगा शुरू, जानिये पूरी मुहिम के बारे में

लखनऊ: डाक विभाग 'हर घर तिरंगा अभियान 2.0' के तहत राजधानी लखनऊ समेत सभी मंडलों के प्रधान डाकघरों और उप डाकघरों में तिरंगे उपलब्ध करायेगा। साथ ही हर डाकघर में स्वतंत्रता संग्राम पर जारी डाक टिकटों और आवरणों के फ्रेम से ‘सेल्फी प्वाइंट’ भी बनाये जाएंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार लखनऊ के महा डाकपाल (पोस्टमास्टर जनरल) विवेक कुमार दक्ष ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया, ''पिछले साल हर घर तिरंगा अभियान के माध्यम से घर-घर झंडा फहराने के लिये शुरू की गयी मुहिम इस वर्ष भी हर घर तिरंगा अभियान 2.0 के तौर पर जारी है।’’

उन्होंने कहा कि लखनऊ मुख्यालय डाक परिक्षेत्र ने इस मुहिम के मद्देनज़र डाक घरो में विशेष इंतजाम किये हैं। राजधानी समेत सभी मंडलों के सभी प्रधान डाकघरों और उप डाकघरों में एक अगस्त से तिरंगे बिक्री के लिये उपलब्ध हैं।

पिछले वर्ष डाक विभाग ने 'हर घर तिरंगा अभियान' के तहत उत्तर प्रदेश में 13 लाख से अधिक तिरंगे उपलब्ध करवाये थे।

दक्ष ने बताया कि हर डाकघर में राष्ट्रीय ध्वज और स्वतंत्रता संग्राम पर जारी डाक टिकटों तथा आवरणों के फ्रेम से ‘सेल्फी पॉइंट्स’ तैयार किये जाएंगे।

उन्होंने बताया कि डाक विभाग अपने विस्तृत नेटवर्क का इस्तेमाल करते हुए गाँव, कस्बे, शहर और सुदूर इलाकों में हर घर तिरंगा अभियान के लिए लोगों को जागरुक कर रहा है। इसके प्रचार-प्रसार के लिए डाक विभाग विभिन्न संस्थाओं, कार्यालयों, विद्यालयों और प्रतिष्ठानों से संपर्क कर उन्हें इस मुहिम से जुड़ने के लिए प्रेरित कर रहा है।

Exit mobile version