Site icon Hindi Dynamite News

मातम में बदलीं रक्षाबंधन की खुशियां,अमेठी में ट्रक और सवारी गाड़ी के बीच टक्कर, 2 की मौत

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के कमरौली थाना क्षेत्र में बुधवार तड़के एक ट्रक और सवारी गाड़ी के बीच हुई टक्कर में दो श्रमिकों की मौत हो गई जबकि 16 अन्य घायल हो गए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मातम में बदलीं रक्षाबंधन की खुशियां,अमेठी में ट्रक और सवारी गाड़ी के बीच टक्कर, 2 की मौत

अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के कमरौली थाना क्षेत्र में बुधवार तड़के एक ट्रक और सवारी गाड़ी के बीच हुई टक्कर में दो श्रमिकों की मौत हो गई जबकि 16 अन्य घायल हो गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कमरौली थाने के प्रभारी अभिनेश कुमार ने बताया कि वाराणसी की एक ब्रेड फैक्टरी में काम करने वाले कुल 18 मजदूर एक सवारी गाड़ी से लखनऊ की तरफ जा रहे थे, तभी तड़के लगभग चार बजे कमरौली में उतलवा के पास लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर संभवत: चालक को झपकी लगने की वजह से वाहन एक ट्रक से टकरा गया।

कुमार के मुताबिक, इस हादसे में मनोज कुमार (30) और रामकिशोर (30) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 16 अन्य मजदूर घायल हो गए, जिनमें से आठ को गंभीर चोटें आई हैं।

कुमार के अनुसार, सभी मजदूर सीतापुर जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है और दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version