Site icon Hindi Dynamite News

Rajasthan: हनुमानगढ़ जिले के नोहर में वीएचपी नेता पर हमले के बाद तनाव

राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के नोहर में विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के एक नेता के कुछ लोगों के हमले में घायल हो जाने के बाद क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Rajasthan: हनुमानगढ़ जिले के नोहर में वीएचपी नेता पर हमले के बाद तनाव

हनुमानगढ़: राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के नोहर में विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के एक नेता के कुछ लोगों के हमले में घायल हो जाने के बाद क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया और इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नोहर में एक मंदिर के सामने एक खाली प्लाट में कुछ युवकों के अक्सर बैठे रहने एवं छेड़छाड़ करने की बात को लेकर जब वीएचपी नेता सतवीर सहारण बुधवार रात करीब दस बजे उनसे बात करने पहुंचे तो युवकों से कहासुनी हो गई और उन पर हमला कर दिया गया जिसमें सहारण गंभीर रूप से घायल हो गए।

उन्हें हनुमानगढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उन्हें बीकानेर भेज दिया गया (वार्ता)

Exit mobile version