Site icon Hindi Dynamite News

Hanuman Janmotasav 2022: महाबली हनुमान जी के जन्मोत्सव पर प्राचीन टिकुलहियां माता मन्दिर में 56 भोग, महाप्रसाद का वितरण

बचपन में सूर्य को फल समझकर खा जाने वाले महाबली हनुमान जी के जन्मोत्सव पर महराजगंज जनपद में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Hanuman Janmotasav 2022: महाबली हनुमान जी के जन्मोत्सव पर प्राचीन टिकुलहियां माता मन्दिर में 56 भोग, महाप्रसाद का वितरण

निचलौल (महराजगंज): जिले के निचलौल में स्थित प्राचीन टिकुलहियां माता मन्दिर में शनिवार को श्री हनुमान जयंती के अवसर पर टिकुलहियां माता एवं श्री हनुमान जी को छप्पन प्रकार के व्यंजनों का विशेष भोग लगाया गया। इसके साथ ही सवामणि का विशेष प्रसाद चढाकर सस्वर सुंदरकांड का पाठ किया गया। इस दौरान बडी संख्या में श्रद्धालुओं ने मन्दिर में पूजा पाठ किया और मां टिकुलहिया व हनुमान जी को लगाये गये छप्पन भोग का प्रसाद भी ग्रहण किया।

निचलौल  के अलावा जनपद के बृजमनगंज नगर पंचायत में भी हनुमान जन्मोत्सव श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस मौके पर कस्बे में शोभायात्राएं निकाली गई। ठाकुर द्वारा स्थित हनुमान मंदिर से शोभायात्रा यात्रा निकाली गई। श्रद्धालुओं ने ध्वज पताकाओं और जय बजरंगबली जय श्रीराम के जयकारों के साथ धूमधाम से पदयात्रा निकाली। शोभा यात्रा वापस मंदिर परिसर में पहुंची।

बृजमनगंज नगर पंचायत में हनुमान जन्मोत्सव पर निकाली गई शोभायात्रा 

मान्यता है कि हनुमान जन्मोत्सव के दिन विधि विधान से बंजरगबली की पूजा अर्चना करने से सभी बाधाओं का अंत हो जाता है और मंनोवांछित फल की प्रप्ति होती है हनुमान जन्मोत्सव के दिन ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए।

विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्री हनुमान जयंती के अवसर पर टिकुलहियां माता मन्दिर में माता टिकुलहियां, श्री हनुमान, भगवान शंकर व माता पार्वती को छप्पन प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया गया। साथ ही सवामणि का विशेष प्रसाद भी चढाया गया। 

इस दौरान महिलाओं ने मंगल गीत गाकर मां टिकुलहिया व श्रीहनुमान जी की पूजा अर्चना भी की ।साथ ही सस्वर सुंदरकांड का पाठ किया गया। कार्यक्रम के अन्त में महाआरती के उपरान्त प्रसाद वितरण किया गया। 

इस अवसर पर पं विनोद तिवारी, मंदिर के सेवादार अजय जायसवाल, जय प्रकाश सिंह, टीपी सिंह, गोरख अग्रहरी, अजय प्रताप सिंह, रीतेश प्रताप सिंह, सुनील मद्धेशिया मुन्ना, दारा जायसवाल, संतोष अग्रहरी, रवि सिंह, विजय जायसवाल, अभिषेक मिश्रा इंदू देवी, बसंती देवी, अर्चना जायसवाल, विजय लक्ष्मी मद्धेशिया, संगीता जायसवाल, रिया वर्मा, कान्हा जायसवाल, डाए सिध्या व भोला आदि मौजूद रहे। 

Exit mobile version