Site icon Hindi Dynamite News

अमृतसर में आतंकी साजिश! पॉश कॉलोनी में हैंड ग्रेनेड मिलने से दहशत, मौके पर पहुंचा पुलिस-बम निरोधक दस्ता

पंजाब के अमृतसर में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब शहर के पॉश इलाके में हैंड ग्रेनेड मिलने की खबर आई। मामले को लेकर आतंकी साजिश की भी आशंका जतायी जा रही है। पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अमृतसर में आतंकी साजिश! पॉश कॉलोनी में हैंड ग्रेनेड मिलने से दहशत, मौके पर पहुंचा पुलिस-बम निरोधक दस्ता

नई दिल्ली: पंजाब के अमृतसर में शुक्रवार को उस समय अचानक हड़कंप मच गया, जब शहर के पॉश इलाके रंजीत एवेन्यू में हैंड ग्रेनेड मिलने की खबर आई। जानकारी मिलते ही पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा है।  हैंड ग्रेनेड को नष्ट किया जा रहा है। इस मामले को आतंकी साजिश मानने से इंकार नहीं किया जा रहा है।

स्वतंत्रता दिवस से पहले हैंड ग्रेनेड मिलने से सुरक्षा एजेंसिया सतर्क हो गई हैं। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह किसी की शरारत है या इसके पीछे आतंकियों का हाथ है। पुलिस मामले को लेकर अतिरिक्त सावधानी बरत रही है।

बता दें, यह हैंड ग्रेनेड सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के अमृतसर दौरे से 24 घंटे पहले बरामद हुआ है। हैंड ग्रेनेड के मिलने से सुरक्षा बल व पुलिस सतर्क हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस कमिश्रनर डा.  सुखचैन सिंह गिल, डीसीपी परमिंदर  सिंह भंडाल और डीपीसी मुखविंदर सिंह बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। 

Exit mobile version