हमीरपुर: यूपी (Uttar Pradesh) के हमीरपुर (Hamirpur) जिले में एक बार फिर जंगली जानवरो (Animals) की दस्तक से हड़कंप मचा हुआ है,10 दिन पहले चार दर्जन से अधिक पालतू भेड़ो का शिकार कर मौत की नींद सुलाने के बाद लकड़बग्घों (Hyenas) के झुंड को रियाईशी बस्ती में दिखने के बाद लोगो ने शोर मचाकर लकड़बग्घों को भगा कर अपनी जान बचाई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना की जानकारी मिलते ही मौके में पहुँची पुलिस (Police) टीम और वन विभाग (Forest Department) की टीम ने लकड़बग्घों को पकड़े के लिए काम्बिंग शुरू कर दी है और लोगो से अकेले रात में न घूमने की अपील की है।
लकड़बग्घों के झुंड दिखने से दहशत
मामला हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थाना कस्बे का है जहां कस्बे के आउटर में स्थित ईदगाह मोहल्ले में रविवार देर रात उस समय हड़कम्प मच गया जब वहां लकड़बग्घों का झुंड चहलकदमी करते हुऐ स्थानीय लोगो को दिखाई दिया ,लकड़बग्घों की जानकारी मिलते ही देखते हो देखते सैकड़ो लोगो की भीड़ जमा हो गयी ,जिन्होंने लाठी डंडो के साथ शोर मचाकर लकड़बग्घों को बस्ती के बाहर खदेड़ दिया।
डीएफओ हमीरपुर ने अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया वीडियो के आधार पर लकड़बग्घों के पगमार्क देखकर उनकी तलाश शुरु कर दी हैं।
लकड़बग्घों की चहलकदमी के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल हो रहा हैं जिसके बाद मौके में पहुँची पुलिस और वन विभाग की टीमो ने डेरा डाल दिया है।