Site icon Hindi Dynamite News

हमीरपुर: दो ट्रकों की भीषण टक्कर के बाद दोनों में लगी आग, एक की जलकर मौत एक झुलसा

यूपी के हमीरपुर में दो ट्रकों की टक्कर के बाद दोनों में आग लग गई। आग में झुलसने से एक चालक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर घायल हो गया।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
हमीरपुर: दो ट्रकों की भीषण टक्कर के बाद दोनों में लगी आग, एक की जलकर मौत एक झुलसा

हमीरपुर: सदर कोतवाली क्षेत्र के राठ तिराहे पर दो ट्रकों की भीषण टक्कर के बाद दोनों आग की चपेट में आ गए। आग लगने से एक ट्रक के चालक की जलकर मौत हो गई जबकि दूसरे ट्रक का चालक आग की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गया। लोगों ने उसे बचाकर अस्पताल में भर्ती करवाया है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार कोतवाली क्षेत्र में देर रात दो ट्रकों में टक्कर लगने के बाद दोनों में आग लग गई। हादसे का लाइव वीडियो सोशल मीडियो पर वायरल हो रहा है। वहीं आग की चपेट में आकर एक चालक की मौत होने के साथ दूसरा गंभीर घायल है। मामले की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। 

जलते हुए दोनों ट्रकों से विस्फोट हो रहे थे जिसके कारण फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को आग बुझाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी। वहीं आस-पास के लोगों ने ट्रक में आग लगने का वीडियो बना लिया था। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 
 

Exit mobile version