Site icon Hindi Dynamite News

Reel के लिए चलती कार की बोनट पर बैठना पड़ा भारी, दुलहन को ट्रैफिक पुलिस ने थमाया चालान, जानिये पूरा मामला

प्रयागराज में चलती कार के बोनट पर बैठकर अपना वीडियो बनाने और उसे विभिन्न सोशल मीडिया मंच पर अपलोड करने वाली एक महिला पर 17 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Reel के लिए चलती कार की बोनट पर बैठना पड़ा भारी, दुलहन को ट्रैफिक पुलिस ने थमाया चालान, जानिये पूरा मामला

प्रयागराज: प्रयागराज में चलती कार के बोनट पर बैठकर अपना वीडियो बनाने और उसे विभिन्न सोशल मीडिया मंच पर अपलोड करने वाली एक महिला पर 17 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि वर्णिका चौधरी का वीडियो सोशल मीडिया पर अत्यधिक प्रसारित हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और फिर उस पर जुर्माना लगाया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सिविल लाइंस के थाना प्रभारी (एसएचओ) भानु प्रताप ने कहा कि चौधरी ने 16 मई को ऑल सेंट्स कैथेड्रल के पास दुल्हन की पोशाक में एक चलती एसयूवी के बोनट पर बैठकर वीडियो बनाया था। इस गिरजाघर को ‘पत्थर गिरजा’ के नाम से भी जाना जाता है।

पुलिस ने कहा कि उसने पहले कंपनी बाग (चंद्रशेखर आज़ाद पार्क) के पास बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाते हुए अपना वीडियो बनाया था।

प्रताप ने कहा कि एसयूवी से संबंधित घटना में चौधरी पर नियमों के उल्लंघन के लिए 15,500 रुपये और अन्य के लिए 1,500 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

पुलिस ने कहा कि इसी तरह की एक अन्य घटना में अयोध्या में एक कार के बोनट पर स्टंट करने वाली दो महिलाओं का एक वीडियो प्रसारित हुआ था। उन्होंने कहा कि कार मालिक पर 18,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

क्षेत्राधिकारी (नगर) शैलेंद्र सिंह ने कहा, ‘‘दोनों लड़कियों ने अपनी और दूसरों की जिंदगी दांव पर लगा दी। एक लड़की चलती कार के बोनट पर बैठी थी और गाड़ी चला रही दूसरी लड़की ड्राइवर की खिड़की से बाहर आ गई थी।’’

उन्होंने बताया कि कार मालिक की पहचान दीन दयाल मिश्रा के रूप में हुई है और उन पर 18,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

Exit mobile version