इरोड में द्रमुक मोर्चे के उम्मीदवार ईलनगोवन के लिए चुनाव प्रचार करेंगे हासन

अभिनेता-राजनेता कमल हासन इरोड पूर्व विधानसभा उपचुनाव में तमिलनाडु के सत्तारूढ़ दल द्रविड़ मुनेत्र कषगम (डीएमके) के नेतृत्व वाले धर्मनिरपेक्ष प्रगतिशील गठबंधन के ईवीकेएस ईलनगोवन के पक्ष रविवार को चुनाव प्रचार करेंगे।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 February 2023, 11:00 AM IST

चेन्नई:अभिनेता-राजनेता कमल हासन इरोड पूर्व विधानसभा उपचुनाव में तमिलनाडु के सत्तारूढ़ दल द्रविड़ मुनेत्र कषगम (डीएमके) के नेतृत्व वाले धर्मनिरपेक्ष प्रगतिशील गठबंधन के ईवीकेएस ईलनगोवन के पक्ष रविवार को चुनाव प्रचार करेंगे।

यह पहली बार है जब 2018 में पार्टी की स्थापना के बाद अपने दम पर 2021 का विधानसभा चुनाव सहित हर तरह का चुनाव लड़ चुकी हासन की मक्कल निधि मैयम (एमएनएम) चुनाव में किसी अन्य पार्टी का समर्थन कर रही है।

कांग्रेस नेता ईलनगोवन के खिलाफ चुनाव मैदान में ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (एआईएडीएमके) के के. एस. थेन्‍नारासू हैं जबकि सीमन की नाम तमिझार काची एवं अभिनेता विजयकांत की देसिया मुरपोक्कु द्रविड़ कषगम (डीएमडीके) के उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में हैं।

यहां एमएनएम द्वारा जारी यात्रा कार्यक्रम के अनुसार हासन रविवार को पांच जगहों पर चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।

कांग्रेस उम्मीदवार एवं दिवंगत थिरुमहान ईवेरा के पिता ने इससे पहले हासन ने मुलाकात की थी और उनका समर्थन मांगा था जिसके बाद एमएनएम ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ईलनगोवन का समर्थन करने का फैसला किया। ईवेरा के निधन के कारण इस सीट पर चुनाव आवश्यक हुआ।

 

Published : 
  • 19 February 2023, 11:00 AM IST

No related posts found.