Site icon Hindi Dynamite News

Assam: असम में पुलिस के हत्थे चढ़े 17 बांग्लादेशी नागरिक, किया गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला

असम के बिश्वनाथ चरियाली जिले में 17 बांग्लादेशी को उनके पर्यटक वीजा मानदंडों का उल्लंघन करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Assam: असम में पुलिस के हत्थे चढ़े 17 बांग्लादेशी नागरिक, किया गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला

गुवाहटी:असम के बिश्वनाथ चरियाली जिले में 17 बंगलादेशी को उनके पर्यटक वीजा मानदंडों का उल्लंघन करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है।पुलिस सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आरोपियों को बिश्वनाथ जिले के गिंगिया क्षेत्र के सुदूर बाघमरी इलाके से उस वक्त गिरफ्तार किया गया, जब उन्होंने धार्मिक उपदेश दिया था।एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “बाघमारी क्षेत्र में कोई पर्यटक स्थल नहीं हैं लेकिन हमने विदेशी को यहां घूमते हुए देखा।

जब हमारी टीम ने उऩकी जांच की, तब पता चला वह धार्मिक उपदेश के लिए आए थे। बंगालदेशी नागरिकों ने पर्यटक वीजा पर पर्यटकों के साथ असम में प्रवेश किया और उन्होंने 24 अगस्त को समूह के साथ भारत में प्रवेश किया था।”

उन्होंने बताया कि बंगलादेशी पर्यटक असम आने से पहले राजस्थान के अजमेर शरीफ और बंगाल के कूचबिहार जिले में भी गए थे।(वार्ता)

Exit mobile version