Site icon Hindi Dynamite News

Gurugram: ‘आपत्तिजनक वीडियो’ को लेकर एक व्यक्ति की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

हरियाणा के गुरुग्राम के एक गांव में बुधवार रात कथित आपत्तिजनक वीडियो को लेकर एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Gurugram: ‘आपत्तिजनक वीडियो’ को लेकर एक व्यक्ति की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम के एक गांव में बुधवार रात कथित आपत्तिजनक वीडियो को लेकर एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वारदात के एक घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि घटना चक्करपुर गांव में रात लगभग नौ बजे हुई।

अधिकारियों के मुताबिक, उदर खान ने तौकीर आलम (40) की गर्दन पर कथित तौर पर कई वार किए और मौके से भाग गया। उन्होंने बताया कि आलम को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस उपायुक्त (पूर्व) मयंक गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और एक घंटे के भीतर खान को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार खान ने दावा किया कि आलम ने उसका कुछ आपत्तिजनक वीडियो बनाया था।

Exit mobile version