Site icon Hindi Dynamite News

Gurugram: बजरंग दल के कार्यकर्ता मोनू मानेसर को पुलिस ने हिरासत में लिया, नासिर-जुनैद मर्डर केस में आया था नाम

गोरक्षक मोनू मानेसर को पुलिस ने मंगलवार को हिरासत में ले लिया जिसके खिलाफ गत फरवरी में दो मुस्लिम व्यक्तियों की हत्या के लिए राजस्थान पुलिस ने मामला दर्ज किया था। कुछ लोगों ने उस पर नूंह में हुई हिंसा के लिए उकसाने का भी आरोप लगाया था। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Gurugram: बजरंग दल के कार्यकर्ता मोनू मानेसर को पुलिस ने हिरासत में लिया, नासिर-जुनैद मर्डर केस में आया था नाम

गुरुग्राम: गोरक्षक मोनू मानेसर को पुलिस ने मंगलवार को हिरासत में ले लिया जिसके खिलाफ गत फरवरी में दो मुस्लिम व्यक्तियों की हत्या के लिए राजस्थान पुलिस ने मामला दर्ज किया था। कुछ लोगों ने उस पर नूंह में हुई हिंसा के लिए उकसाने का भी आरोप लगाया था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यह जानकारी मोनू के संगठन ने दी।

हालांकि, हरियाणा पुलिस ने बजरंग दल के कार्यकर्ता को हिरासत में लिए जाने की पुष्टि नहीं की है। हालांकि बजरंग दल के मूल संगठन विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक पदाधिकारी ने बताया कि मोनू को गुरुग्राम के मानेसर से हिरासत में लिया गया है।

एक वीडियो में कथित तौर पर उसे सादे कपड़े पहने हुए लोगों द्वारा हिरासत में लेते दिखाया गया है।

Exit mobile version