गुरदासपुर: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पाकिस्तान तस्कारों की नापाक हरकतों को विफल करते हुए शुक्रवार की देर रात पाकिस्तान की ओर से आए एक ड्रोन को गोलीबारी कर भागने को मजबूर कर दिया।
बीएसएफ के प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि 58 बटालियन के जवान बीओपी दोरंगला क्षेत्र में गश्त पर थे। इस दौरान उन्हें पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे एक ड्रोन की आवाज सुनाई दी। सतर्क जवानों ने पांच राउंड गोलीबारी की, जिससे ड्रोन वापस पाकिस्तान की तरफ चला गया (वार्ता)

