Site icon Hindi Dynamite News

गुजरात: लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े तीन लोगों को मादक पदार्थ रखने के मामले में गिरफ्तार किया गया

गुजरात के सुरेंद्रनगर शहर में बृहस्पतिवार को कुख्यात अपराधी लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े तीन लोगों के पास से कथित रूप से 17.6 लाख रुपये मूल्य का मेफेड्रोन बरामद किया गया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
गुजरात: लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े तीन लोगों को मादक पदार्थ रखने के मामले में गिरफ्तार किया गया

सुरेंद्रनगर: गुजरात के सुरेंद्रनगर शहर में बृहस्पतिवार को कुख्यात अपराधी लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े तीन लोगों के पास से कथित रूप से 17.6 लाख रुपये मूल्य का मेफेड्रोन बरामद किया गया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

सुरेंद्रनगर के पुलिस अधीक्षक हरेश दुधात ने कहा कि उनमें से दो पर राजस्थान में 25-25 हजार रुपये का नकद इनाम है और तीनों जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई के लिए कथित तौर पर काम करते हैं।

पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘‘एक गुप्त सूचना के आधार पर अक्षय डेलू, अंकित कक्कड़ और विक्रमसिंह जडेजा को एक आवासीय अपार्टमेंट से गिरफ्तार किया गया और उनके पास से 176 ग्राम मेफेड्रोन बरामद की गयी, जिसकी कीमत 17.6 लाख रुपये बताई जा रही है। डेलू और कक्कड़ राजस्थान में हत्या के प्रयास और जबरन वसूली के मामलों में वांछित हैं और उन पर 25-25 हजार रुपये का नकद इनाम है। ’’

उन्होंने कहा कि उनके पास से पांच मोबाइल फोन और वाईफाई उपकरण जब्त किए गए हैं।

 

Exit mobile version