Gujarat: शराब पीने के बाद हुई दो लोगों की मौत मामले में जांच के बाद पुलिस ने बताई ये अहम बात

गुजरात के गांधीनगर जिले में शराब पीने के बाद कम से कम दो लोगों की मौत हो गयी और दो अन्य अस्पताल में भर्ती हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 January 2024, 12:07 PM IST

गांधीनगर: गुजरात के गांधीनगर जिले में शराब पीने के बाद कम से कम दो लोगों की मौत हो गयी और दो अन्य अस्पताल में भर्ती हैं।

पुलिस ने बताया कि उनकी मौत की असली वजह की अभी जांच की जा रही है।

पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि फॉरेंसिक जांच के दौरान चारों व्यक्तियों द्वारा पी गयी शराब नकली या मिथाइल युक्त नहीं पायी गयी।

गांधीनगर के पुलिस अधीक्षक रवि तेजा वासमसेट्टी ने बताया कि यह घटना रविवार और सोमवार की मध्यरात्रि को देहगाम तालुक में हुई।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार उन्होंने बताया, ‘‘शराब पीने के बाद दो लोगों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य को एहतियातन एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों की हालत स्थिर है।’’

उन्होंने कहा कि दो लोगों की मौत की वजह अभी स्पष्ट नहीं है क्योंकि उनके द्वारा पी गयी शराब फॉरेंसिक जांच में नकली नहीं पायी गयी।

उन्होंने कहा, ‘‘शराब की फॉरेंसिक जांच में मिथाइल अल्काहोल या मिथेनोल का कोई अंश नहीं मिला है।’’

पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों लोग नशे के आदी थे और उनमें से एक को चिकित्सकों ने शराब न पीने की सलाह दी थी।

Published : 
  • 15 January 2024, 12:07 PM IST

No related posts found.