Site icon Hindi Dynamite News

Gujarat: गुजरात के केवड़िया में बोले पीएम मोदी, देश को अगले 25 वर्षों में बनाना है विकसित

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि इस सदी के अगले 25 साल भारत के लिए सबसे महत्वपूर्ण हैं और ‘हमें इसे एक समृद्ध और विकसित देश बनाना है’ तथा सरदार वल्लभभाई पटेल से प्रेरणा लेते हुए इस लक्ष्य को हासिल करना है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Gujarat: गुजरात के केवड़िया में बोले पीएम मोदी, देश को अगले 25 वर्षों में बनाना है विकसित

केवड़िया: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि इस सदी के अगले 25 साल भारत के लिए सबसे महत्वपूर्ण हैं और ‘हमें इसे एक समृद्ध और विकसित देश बनाना है’ तथा सरदार वल्लभभाई पटेल से प्रेरणा लेते हुए इस लक्ष्य को हासिल करना है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मोदी ने भारत के पहले गृह मंत्री की जयंती के अवसर पर गुजरात के नर्मदा जिले में केवड़िया में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ पर सरदार पटेल को पुष्पांजिल अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और वहां मौजूद जनसभा को संबोधित किया।

गुजरात में 1875 को जन्मे पटेल एक वकील थे और वह कांग्रेस के प्रमुख नेता के तौर पर उभरे तथा आजादी की लड़ाई के दौरान वह महात्मा गांधी के सहयोगी रहे।

स्वतंत्र भारत के पहले गृह मंत्री के रूप में उन्हें अपने दृढ़ निश्चय और पक्के इरादे से सैकड़ों रियासतों को भारत संघ में विलय कराने का श्रेय दिया जाता है।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘पिछली सदी में देश की आजादी से पहले 25 साल का ऐसा दौर आया था जब हर भारतीय ने आजादी हासिल करने के लिए खुद को झोंक दिया था। अब हमारे सामने समृद्ध भारत के लिए अगले 25 साल का ऐसा ही ‘अमृत काल’ एक अवसर है।’’

मोदी ने कहा, ‘‘सरदार पटेल से प्रेरणा लेते हुए हर लक्ष्य को हासिल करना होगा।’’

उन्होंने अनुच्छेद 370 को निरस्त करने का भी जिक्र किया, जो पूर्ववर्ती राज्य जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देता था।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘किसने सोचा होगा कि कश्मीर को धारा 370 से मुक्ति मिलेगी? लेकिन आज कश्मीर और देश के बीच धारा 370 की दीवार गिर गई है। सरदार साहब आज जहां भी होंगे, सबसे ज्यादा खुशी महसूस कर रहे होंगे और हमें आशीर्वाद दे रहे होंगे।’’

Exit mobile version