Site icon Hindi Dynamite News

DPIIT: गुजरात, केरल, कर्नाटक ने स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने में किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

उभरते उद्यमियों के लिए स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने में गुजरात, केरल तथा कर्नाटक सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले राज्य बनकर उभरे हैं। उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) की राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों की रैंकिंग में यह बात सामने आई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
DPIIT: गुजरात, केरल, कर्नाटक ने स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने में किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

New Delhi:  उभरते उद्यमियों के लिए स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने में गुजरात, केरल तथा कर्नाटक सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले राज्य बनकर उभरे हैं। उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग (DPIIT) की राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों की रैंकिंग में यह बात सामने आई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक तमिलनाडु और हिमाचल प्रदेश को भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों की श्रेणी में रखा गया है।

महाराष्ट्र, ओडिशा और तेलंगाना उन राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में से हैं जिन्हें शीर्ष प्रदर्शन करने वालों के रूप में वर्गीकृत किया गया है।

इसमें कुल 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश शामिल हैं। इन्हें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले, शीर्ष प्रदर्शन करने वाले, नेतृत्व करने वाले, महत्वाकांक्षी नेतृत्व करने वाले और उभरते स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने वालों की पांच श्रेणियों में बांटा गया है।

रैंकिंग उभरते उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने के लिए की गई पहल पर आधारित है।

 

Exit mobile version