Site icon Hindi Dynamite News

Gujarat: राजकोट-अहमदाबाद हाईवे पर बड़ी वारदात, 50 व्यापारियों और ज्वैलर्स के 4 करोड़ के आभूषण लूटे

गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले में लुटेरों के एक गिरोह ने कूरियर कंपनी के डिलीवरी वैन से 3.88 करोड़ रुपये मूल्य के चांदी के आभूषण सहित अन्य आभूषण लूट लिये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Gujarat: राजकोट-अहमदाबाद हाईवे पर बड़ी वारदात, 50 व्यापारियों और ज्वैलर्स के 4 करोड़ के आभूषण लूटे

सुरेंद्रनगर: गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले में लुटेरों के एक गिरोह ने कूरियर कंपनी के डिलीवरी वैन से 3.88 करोड़ रुपये मूल्य के चांदी के आभूषण सहित अन्य आभूषण लूट लिये। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक हरेश दुधत ने बताया कि लुटेरे शुक्रवार देर रात तीन कार में आए और राजकोट-अहमदाबाद राजमार्ग पर सायला कस्बे के पास वैन रोक कर वारदात को अंजाम दिया।

उन्होंने बताया, ‘‘हमलावर वैन से 3.88 करोड़ रुपये के आभूषण लूटने के बाद फरार हो गए। दोषियों को पकड़ने के लिए 15 टीमों का गठन किया गया है।'

वहीं, राजकोट स्थित कूरियर कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि आभूषणों की खेप को अहमदाबाद हवाईअड्डे पर ले जाया जा रहा था, जहां से उसे देश के अन्य हिस्सों में भेजा जाना था।

कूरियर कंपनी के मैनेजर पिंटू सिंह ने बताया, 'हमारी वैन हर दिन राजकोट से अहमदाबाद हवाई अड्डे पर कीमती सामान पहुंचाती है। शुक्रवार देर रात वैन चालक ने हमें किसी और के मोबाइल से फोन करके बताया कि कुछ लोगों ने उसकी पिटाई करके आभूषण के पार्सल लूट लिए हैं। पार्सल लगभग 50 व्यापारियों और ज्वैलर्स के थे।’’

Exit mobile version