Site icon Hindi Dynamite News

गुजरात: राजकोट जिले से 217 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त

गुजरात आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने राजकोट जिले से 217 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की और तस्करी के आरोप में नाइजीरिया के एक नागरिक को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
गुजरात: राजकोट जिले से 217 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त

अहमदाबाद: गुजरात आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने राजकोट जिले से 217 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की और तस्करी के आरोप में नाइजीरिया के एक नागरिक को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि एटीएस ने कुछ दिन पहले एक व्यक्ति को इस संदेह में हिरासत में लिया था कि उसने हाल ही में समुद्री मार्ग के जरिए राज्य में हेरोइन की तस्करी की।

उन्होंने बताया, “पूछताछ के दौरान उसने खुलासा किया कि (तस्करी की गई) मादक पदार्थ की खेप राजकोट जिले के पडधारी तालुका में एक जगह पर रखी गई थी। हमारी टीम ने मौके पर तलाशी ली तो 31 किलो हेरोइन बरामद हुई।”

एटीएस के अधिकारी ने बताया कि जब्त किए गए मादक पदार्थ की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 217 करोड़ रुपये है।

उन्होंने बताया कि नाइजीरियाई नागरिक को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया और एटीएस ने एक अदालत से 24 मई तक उसकी हिरासत हासिल कर ली।

 

Exit mobile version