Site icon Hindi Dynamite News

गुजरात: स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों को कोविड-19 के नए स्वरूप को लेकर नहीं घबराने की सलाह दी

कोविड-19 के नए उपस्वरूप का पता चलने के बाद जारी चिंताओं के बीच गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने बुधवार को लोगों को सतर्क रहने और न घबराने की सलाह दी और कहा कि राज्य में फिलहाल कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 13 है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
गुजरात: स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों को कोविड-19 के नए स्वरूप को लेकर नहीं घबराने की सलाह दी

गांधीनगर: कोविड-19 के नए उपस्वरूप का पता चलने के बाद जारी चिंताओं के बीच गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने बुधवार को लोगों को सतर्क रहने और न घबराने की सलाह दी और कहा कि राज्य में फिलहाल कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 13 है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोरोना वायरस के ‘जेएन.1’ स्वरूप के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच इसे ‘वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट’ करार दिया है। डब्ल्यूएचओ ने साथ ही कहा कि इससे वैश्विक जनस्वास्थ्य के लिए ज्यादा खतरा नहीं है।

पटेल ने यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि फिलहाल गुजरात में कोविड-19 रोगियों की संख्या 13 है, और संक्रमण के स्वरूप का पता लगाने के लिए इन रोगियों के नमूने जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजे गए हैं।

उन्होंने कहा कि इनमें से कोई भी रोगी अस्पताल में भर्ती नहीं है।

पटेल ने कहा, 'कोविड-19 के जेएन.1 स्वरूप से घबराने की कोई जरूरत नहीं है। इस स्वरूप से संक्रमित मरीजों में इसकी गंभीरता कम पाई गयी है। इसलिए लोगों को घबराना नहीं चाहिए बल्कि सतर्क रहना चाहिए।'

 

Exit mobile version