Site icon Hindi Dynamite News

Gujarat: रेलवे स्टेशन से रवाना होने के तुरंत बाद हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन में लगी आग, जानिये पूरा अपडेट

गुजरात के वलसाड रेलवे स्टेशन से रवाना होने के कुछ ही देर बाद बाद शनिवार को श्री गंगानगर हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन के जेनरेटर यान और उसके बगल वाले यात्री डिब्बे में आग लग गयी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Gujarat: रेलवे स्टेशन से रवाना होने के तुरंत बाद हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन में लगी आग, जानिये पूरा अपडेट

वलसाड: गुजरात के वलसाड रेलवे स्टेशन से रवाना होने के कुछ ही देर बाद बाद शनिवार को श्री गंगानगर हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन के जेनरेटर यान और उसके बगल वाले यात्री डिब्बे में आग लग गयी। अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि आग लगने की घटना के बाद ट्रेन रोक दी गई और सभी यात्री उतर गए। उन्होंने बताया कि इसमें किसी के भी घायल होने की खबर नहीं है।

रेलवे के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘तिरुचिरापल्ली-श्री गंगानगर हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन के जेनरेटर यान में अपराह्न दो बजे के करीब वलसाड स्टेशन से सूरत की ओर रवाना होने के तुरंत बाद आग लग गई।’’

पुलिस अधीक्षक करणराज वाघेला ने कहा कि संभवत: शॉर्ट सर्किट के कारण जेनरेटर यान में आग लगी और बगल के डिब्बे बी1 तक फैल गयी। उन्होंने कहा कि आग अब नियंत्रण में है।

अधिकारियों ने बताया कि इस घटना के कारण यात्रियों में हड़कंप मच गया और ट्रेन को रोक दिया गया और सभी यात्री सुरक्षा के लिए ट्रेन से उतर गए।

Exit mobile version