Site icon Hindi Dynamite News

गुजरात: भरूच में पटेल हॉस्पिटल के कोविड-19 वार्ड में भीषण आग, 16 मरीजों की मौत

देश में कोरोना संकट के बीच अस्पतालों में आग लगने की घटना और उसकी चपेट में आकर मरीजों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुजरात में भी अब एक नये हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई। पढिया पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
गुजरात: भरूच में पटेल हॉस्पिटल के कोविड-19 वार्ड में भीषण आग, 16 मरीजों की मौत

भरूच: देश में कोरोना के कहर के साथ अस्पतालों में आग लगने की घटना लगातार बढ़ती जा रही है। गत दिनों मुंबई उपनगर के एक अस्पताल में आग के बाद एक दर्जन कोरोना मरीजों की मौत के बाद इसी तरह की घटना गुजरात के भरूच शहर में सामने आयी है। यहां बीता रात अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में भीषण आग लगने से कोरोना मरीजों समेत अब तक 16 लोगों की जलकर मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक भरूच शहर के पटेल वेलफेयर हॉस्पिटल में बनाए गए कोरोना केयर वार्ड में शुक्रवार रात अचानक भीषण आग लग गई। देखते- देखते आग की लपटें अस्पताल के आईसीयू वार्ड तक पहुंच गई। भीषण आग को देख पटेल हॉस्पिटल में भगदड़ मच गई। इश भीषण आग की चपेट में आकर 16 लोगों की मौत की खबर है। इसमें 14 कोरोना मरीज और दो हॉस्पिटल स्टॉफ शामिल हैं। 

अस्पताल में आग से मची अफरा-तफरी 

माना जा रहा है कि यह आग शॉर्ट सर्किट से लगी। आग जल्दी ही आसीयू वार्ड तक पहुंच गई और आग की ऊंचा-ऊंची लपटे उठने लगी। जिससे वहां दहशत मच गई। अस्पताल में आग लगने के बाद आनन-फानन में बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। आग की चपेट में हॉस्पिटल के कई मरीज आ गए। सूचना पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया।

भीषण आग के कारण इस घटना में मरीजों को बाहर निकालने का बहुत कम समय मिला। जब तक मरीजों को बाहर निकाला जाता, इस दौरान काफी मरीज आग की लपटों में घिर चुके थे। आग इतनी भीषण थी कि वार्ड की सभी चीजें लगभग राख हो गई। अब तक कुल 16 लोगों के मौत की खबर है। हताहतों की संख्या बढने की भी आशंका जतायी जा रही है।

तमाम प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस और लोगों की मदद से अस्पताल के अन्य रोगियों को अन्य अस्पतालों में स्थानांतरित किया जा रहा है। 
 

Exit mobile version