गुजरात: जूनागढ़ में इमारत ढही, परिवार के तीन सदस्यों समेत चार लोगों की मौत

गुजरात के जूनागढ़ शहर में सोमवार को दो मंजिला एक जर्जर इमारत ढह गई, जिसमें दो बच्चों और उनके पिता समेत चार लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 July 2023, 8:57 AM IST

जूनागढ़: गुजरात के जूनागढ़ शहर में सोमवार को दो मंजिला एक जर्जर इमारत ढह गई, जिसमें दो बच्चों और उनके पिता समेत चार लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक, तलाश व बचाव अभियान जारी है।

दातार मार्ग पर स्थित यह इमारत दोपहर करीब एक बजे ढह गई। यह घटना शहर में भारी बारिश होने के दो दिन बाद हुई।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मलबे से चार शवों को बाहर निकाला गया।

पुलिस के मुताबिक, मृतकों में एक ऑटोरिक्शा चालक व उसके दो बेटे और 52 वर्षीय एक व्यक्ति शामिल है, जो जर्जर इमारत में चाय की दुकान चलाता था।

पुलिस ने बताया कि घटना के वक्त ऑटोरिक्शा चालक, जिसकी पहचान संजय डाभी (33) के रूप में हुई है, अपने बेटे तरुण (13) और दक्ष (7) के साथ तिपहिया वाहन में बैठा हुआ था।

पुलिस ने कहा कि उसकी पत्नी बच गई क्योंकि वह सब्जी खरीदने के लिए बाहर गई हुई थी। वहीं, अन्य मृतक की पहचान सुभाष तन्ना के रूप में हुई है।

पुलिस अधीक्षक रवि तेजा वासमसेट्टी ने कहा, ''कोशिश के बावजूद दुर्भाग्य से हम किसी को नहीं बचा सके। अब तक हमने चार शव बरामद किए हैं। अगर कोई मलबे में फंसा है तो उसकी तलाश और बचाव के प्रयास जारी हैं।''

अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के कर्मी, दमकलकर्मी और पुलिसकर्मी तलाश व बचाव अभियान में जुटे हुए हैं।

उन्होंने कहा कि मलबा हटाने के लिए बुलडोजर की मदद ली जा रही है और घटनास्थल पर एंबुलेंस भी मौजूद है।

 

Published : 
  • 25 July 2023, 8:57 AM IST

No related posts found.