Site icon Hindi Dynamite News

गुजरात: अहमदाबाद के जुहापुरा इलाके में एक पुरानी इमारत गिरी

गुजरात के अहमदाबाद शहर के जुहापुरा इलाके में बृहस्पतिवार रात एक तीन मंजिला आवासीय इमारत गिरने के बाद तीन लोगों को बचाया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
गुजरात: अहमदाबाद के जुहापुरा इलाके में एक पुरानी इमारत गिरी

अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद शहर के जुहापुरा इलाके में बृहस्पतिवार रात एक तीन मंजिला आवासीय इमारत गिरने के बाद तीन लोगों को बचाया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

नगर निगम स्थायी समिति के अध्यक्ष हितेश बारोट ने बताया कि एक बड़ा हादसा टल गया क्योंकि इमारत में रहने वाले सभी परिवारों ने सुबह अपने फ्लैट खाली कर दिए थे। जर्जर स्थिति वाली यह इमारत 50 साल पुरानी थी और हाल ही में इसमें दरारें पड़ गई थीं।

उन्होंने बताया कि रात करीब साढ़े नौ बजे सोनल सिनेमा रोड स्थित गोल अपार्टमेंट ढह गया।

अग्निशमन के अधिकारी मिथुन मिस्त्री ने बताया कि दमकल की तीन गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया।

मिस्त्री ने बताया, “भवन की जर्जर स्थिति के कारण अधिकांश निवासी पहले ही स्थानांतरित हो चुके हैं। हमारी टीमों ने इमारत के मलबे में दबे तीन लोगों को बचा लिया।”

 

Exit mobile version