Site icon Hindi Dynamite News

Gujarat: गुजरात के जामनगर में बोरवेल में गिरे दो वर्ष के बच्चे को बाहर निकाला गया

गुजरात के जामनगर जिले में 15 फुट गहरे एक बोरवेल में गिरे दो वर्ष के बच्चे को छह घंटे के बचाव अभियान के बाद बचाव दल ने सफलतापूर्वक बाहर निकाल लिया। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Gujarat: गुजरात के जामनगर में बोरवेल में गिरे दो वर्ष के बच्चे को बाहर निकाला गया

जामनगर:  गुजरात के जामनगर जिले में 15 फुट गहरे एक बोरवेल में गिरे दो वर्ष के बच्चे को छह घंटे के बचाव अभियान के बाद बचाव दल ने सफलतापूर्वक बाहर निकाल लिया। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक जामनगर के जिलाधिकारी बी के पांड्या ने बताया कि मंगलवार शाम करीब छह बजे गोवाना गांव के एक खेत में खेल रहा बच्चा खुले बोरवेल में गिर गया था।

पांड्या ने बताया कि जिले के दमकल और आपात सेवा कर्मियों का एक बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंचा।

उन्होंने बताया कि बचाव कर्मियों ने बोरवेल में ऑक्सीजन की आपूर्ति की और बच्चे तक पहुं‍चने के लिए समानांतर एक गड्ढा खोदा गया।

जिलाधिकारी ने बताया कि बच्चे को मंगलवार देर रात साढ़े 12 बजे बाहर निकाल लिया गया, उसे आनन-फानन में जामनगर के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है।

 

Exit mobile version