Site icon Hindi Dynamite News

तमिलनाडु में आम जनता की शिकायतों का 30 दिन में होगा समाधान

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने सोमवार को राज्य सरकार की सेवाओं को आम लोगों के करीब लाने के उद्देश्य से 'मक्कलुडन मुथलवार' नामक एक नयी पहल की शुरुआत की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
तमिलनाडु में आम जनता की शिकायतों का 30 दिन में होगा समाधान

कोयंबटूर: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने सोमवार को राज्य सरकार की सेवाओं को आम लोगों के करीब लाने के उद्देश्य से 'मक्कलुडन मुथलवार' नामक एक नयी पहल की शुरुआत की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार स्टालिन ने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सरकारी सेवाएं लोगों के लिए सुलभ हों, प्रक्रियात्मक देरी को कम करके त्वरित निपटान में तेजी और जमा किए जाने वाले दस्तावेजों की संख्या में कटौती की जाए।

मुख्यमंत्री ने 'मक्कलुडन मुथलवार' योजना की शुरुआत के अवसर पर कहा कि शिविरों में प्राप्त सभी याचिकाओं की जांच की जाएगी और प्राथमिकता के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा, ‘‘लोगों की शिकायतों का समाधान 30 दिनों में किया जाएगा और इस योजना को मेरी सीधी निगरानी में लागू किया जाएगा। ’’

उन्होंने कहा कि यह योजना दिव्यांगों और बुजुर्गों की शिकायतों के निवारण पर विशेष ध्यान देगी।

यह शिविर दो चरणों में आयोजित किये जायेंगे। पहले चरण में चक्रवात मिगजॉम से प्रभावित चेन्नई, चेंगलपट्टू, तिरुवल्लुर और कांचीपुरम जिलों को छोड़कर, सभी जिलों में निगमों, नगर पालिकाओं, नगर पंचायतों और ग्राम पंचायतों में 1,745 शिविर आयोजित करने की योजना बनाई गई है।

तेरह प्रमुख सरकारी विभाग शिविरों में लोगों की शिकायतें दर्ज करेंगे और प्राप्त याचिकाएं 'मक्कलुडन मुथलवार' वेबसाइट पर अपलोड की जाएंगी।

स्टालिन ने इस अवसर पर शहर में एक वनस्पति उद्यान, सेमोझी पोंगा की आधारशिला भी रखी।

Exit mobile version