Site icon Hindi Dynamite News

आस्ट्रेलिया में हरित हाइड्रोजन के क्षेत्र में निवेश करेगी ग्रीन बिलियंस कंपनी

परामर्श और हरित ऊर्जा से जुड़ी द ग्रीन बिलियंस लिमिटेड (टीजीबीएल) आस्ट्रेलिया में पर्यावरण अनुकूल ऊर्जा समाधान और हरित हाइड्रोजन के क्षेत्र में विस्तार करेगी। कंपनी इसके लिये उद्योग संगठन इंडिया-ऑस्ट्रेलिया स्ट्रेटेजिक अलायंस (आईएएसए) के साथ गठजोड़ कर रही है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
आस्ट्रेलिया में हरित हाइड्रोजन के क्षेत्र में निवेश करेगी ग्रीन बिलियंस कंपनी

नयी दिल्ली: परामर्श और हरित ऊर्जा से जुड़ी द ग्रीन बिलियंस लिमिटेड (टीजीबीएल) आस्ट्रेलिया में पर्यावरण अनुकूल ऊर्जा समाधान और हरित हाइड्रोजन के क्षेत्र में विस्तार करेगी। कंपनी इसके लिये उद्योग संगठन इंडिया-ऑस्ट्रेलिया स्ट्रेटेजिक अलायंस (आईएएसए) के साथ गठजोड़ कर रही है।

कंपनी ने मंगलवार को बयान में कहा कि इस पहल के तहत वह ऑस्ट्रेलिया में हरित हाइड्रोजन जैसे हरित ऊर्जा के क्षेत्र में निवेश करेगी और मेटाकाओलिन प्रोसेसर स्थापित करेगी।

मेटाकाओलिन का उपयोग आमतौर पर सिरेमिक के उत्पादन में किया जाता है, लेकिन इसका उपयोग कंक्रीट में सीमेंट प्रतिस्थापन के रूप में भी किया जाता है। इससे कार्बन उत्सर्जन को कम करने में मदद मिलती है।

ऑस्ट्रेलियाई और भारतीय औद्योगिकी समुदाय का उद्योग संगठन भारत- ऑस्ट्रेलिया स्ट्रेटेजिक अलायंस टीजीबीएल को मंच, संसाधान और दिशानिर्देश उपलब्ध कराएगा, जिससे दोनों देशों के बीच व्यापार प्रभावी तरीके से हो सके।

टीजीबीएल के चेयरमैन और संस्थापक डॉ. प्रतीक कनकिया ने कहा, “द ग्रीन बिलियंस व्यापार के लिए ऑस्ट्रेलिया में अवसर तलाश कर रही है और भारत- ऑस्ट्रेलिया स्ट्रेटेजिक अलायंस के साथ साझेदारी करेगी। हम ऑस्ट्रेलिया में पर्यावरण अनुकूल ऊर्जा और हरित हाइड्रोजन में निवेश करने की योजना बना रहे हैं…।’’

Exit mobile version