Site icon Hindi Dynamite News

ग्रेटर नोएडा अमेरिका के लाउडाउन काउंटी के साथ ‘सिस्टर सिटी’ समझौता करने को तैयार

ग्रेटर नोएडा जल्द ही अमेरिका के लाउडाउन काउंटी के साथ ‘सिस्टर सिटी’ समझौता कर सकता है। अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए कहा कि इससे दोनों शहरों के बीच बड़े पैमाने पर निवेश, शैक्षणिक और सांस्कृतिक आदान-प्रदान होगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
ग्रेटर नोएडा अमेरिका के लाउडाउन काउंटी के साथ ‘सिस्टर सिटी’ समझौता करने को तैयार

नोएडा:  ग्रेटर नोएडा जल्द ही अमेरिका के लाउडाउन काउंटी के साथ ‘सिस्टर सिटी’ समझौता कर सकता है। अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए कहा कि इससे दोनों शहरों के बीच बड़े पैमाने पर निवेश, शैक्षणिक और सांस्कृतिक आदान-प्रदान होगा।

‘सिस्टर सिटी’ समझौता अलग-अलग देशों के दो शहरों के बीच घनिष्ठ संबंध को दर्शाता है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अमेरिका के वर्जीनिया राज्य में स्थित और वाशिंगटन डीसी से लगभग 70 किमी दूर लाउडाउन काउंटी के प्रतिनिधियों का एक दल मंगलवार को ग्रेटर नोएडा में था।

इस दौरान, लाउडाउन काउंटी के आर्थिक विकास विभाग के कार्यकारी निदेशक बडी राइजर की अगुवाई में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल ने ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण (जीएनआईडीए) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एन जी रवि कुमार और अतिरिक्त सीईओ मेधा रूपम से मुलाकात की।

जीएनआईडीए ने बयान में कहा, ‘‘बैठक के दौरान, दोनों पक्षों ने ‘सिस्टर सिटी’ समझौते के लिए शर्तों को अंतिम रूप देने पर चर्चा की।''

इसमें कहा गया कि समझौते के मसौदे में दोनों पक्षों की ओर से कुछ सुझाव दिए गए हैं, जिसके बाद जल्द ही सरकार से मंजूरी लेकर एक समझौता ज्ञापन तैयार किया जाएगा।

अधिकारियों ने कहा कि यह समझौता होने से शिक्षा, व्यवसाय, संस्कृति, जैव प्रौद्योगिकी, कृषि, दवा, सूचना और प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा मिलेगा।

 

Exit mobile version