Site icon Hindi Dynamite News

बेसन के इस्तेमाल से पायें खूबसूरत और बेदाग त्वचा..

अक्सर लोग बेसन का इस्तेमाल खाने के लिए करते हैं साथ ही इससे कई तरह की स्वादिष्ट चीजें भी बनाई जाती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बेसन के इस्तेमाल से आपके चेहरे के दाग धब्बे के साथ साथ कई सारी समस्याये दूर हो जायेंगी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बेसन के इस्तेमाल से पायें खूबसूरत और बेदाग त्वचा..

नई दिल्ली: चेहरे पर बेसन का लेप बनाकर लगाने से रंग निखरता है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में हम आपको बताते हैं कि कैसे आप बेसन के इस्तेमाल से अपने त्वचा को खूबसूरती को निखार सकते हैं।

झाइयां की समस्या होगी दूर

यह समस्या ज्यादातर महिलाओं को होती है। इस वजह से चेहरे की खूबसूरती खराब हो जाती है। इसके लिए बेसन में खीरे का रस मिलाकर लेप बनाकर चेहरे पर लगाने से झाइयों की समस्या दूर होती है।

यह भी पढ़ें: अगर आप भी करते हैं गीले बालों में कंघी, तो हो जाइए सावधान..

झुर्रियां होगी दूर

महिलाओं में अक्सर बढ़ती उम्र के साथ उनके चेहरे पर झुर्रियां पड़ जाती हैं। ऐसा होने पर बेसन में शहद और हल्दी पाउडर मिलाकर चेहरे और गर्दन पर लगाएं। जिससे झुर्रियों की समस्या कम हो जाएगी। इतना ही नहीं आपकी त्वचा पहले से और भी खूबसूरत और जवां दिखने लगेगी।

यह भी पढ़ें: बालों की स्‍ट्रेटनिंग करने से पहले इन बातों का रखें ख्याल..

टैनिंग

चिलचिलाती धूप में बाहर निकलने से अक्सर त्वचा पर टैनिंग की समस्या हो जाती है। इसके लिए बेसन में हल्दी और नींबू का रस मिलाकर प्रभावित जगह पर लगाएं। कुछ दिन ऐसा करने से आपको इन समस्या से छुटकारा मिलेगा।

निखरी त्वचा

अपनी त्वचा में निखार लाने के लिए बेसन में हल्दी और नारियल तेल मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को चेहरे, गर्दन और हाथों-पैरों पर लगाने से त्वचा का कालापन दूर होगा।

Exit mobile version