Site icon Hindi Dynamite News

गोयल ने उद्योग-व्यापार जगत के प्रमुख लोगों के साथ अनौपचारिक संवाद किया

केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को उद्योग-व्यापार जगत के प्रमुख उद्योगपतियों-व्यापारियों के साथ अनौपचारिक संवाद किया। इस बैठक का आयोजन भाजपा ने किया था।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
गोयल ने उद्योग-व्यापार जगत के प्रमुख लोगों के साथ अनौपचारिक संवाद किया

जयपुर: केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को उद्योग-व्यापार जगत के प्रमुख उद्योगपतियों-व्यापारियों के साथ अनौपचारिक संवाद किया। इस बैठक का आयोजन भाजपा ने किया था।

भाजपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील कोठारी ने बयान में बताया कि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने नरेंद्र मोदी सरकार के पिछले नौ साल के वैश्विक स्तर पर भारत के बदलते आर्थिक परिदृश्य के साथ आम नागरिक के जीवन को बेहतर बनाने के कार्यो एवं प्रयासों के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि स्वावलंबी, समृद्ध और शक्तिशाली भारत बनाने के लिये हमारे सपनों को साकार करने में सरकार के साथ आर्थिक जगत और आर्थिक गतिविधियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। सरकार इस दृष्टि से उद्योगपतियों एवं व्यापारियों का महत्व समझती हैं। इसलिये सरकार इस क्षेत्र को शक्ति, ताकत और अनुकूल वातावरण देने के लिये प्रयासरत एवं तत्पर है।

गोयल ने संवाद के दौरान उद्योग, व्यापार क्षेत्र के समक्ष आ रही बाधाएं, समस्याएं एवं सुझाव पर चर्चा की एवं निराकरण का आश्वासन दिया। इस अवसर पर जवाहरात, इंजीनियरिंग, टेक्सटाइल, फर्नीचर, ई-कामर्स, सेज क्षेत्रों और आयात निर्यात से संबंधित विषयों पर चर्चा की गई।

 

Exit mobile version