Site icon Hindi Dynamite News

Govt Jobs: PPSC ने निकाली Group B के लिए बपंर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

PPSC ने पंजाब सरकार के वित्त विभाग में ग्रुप बी के पद के लिए बपंर भर्ती निकाली है। डाइनामाइट न्यूज़ जानें आवेदन की विधि
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Govt Jobs: PPSC ने निकाली Group B के लिए बपंर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

नई दिल्ली: पंजाब लोक सेवा आयोग यानी (PPSC) ने पंजाब सरकार के वित्त विभाग में ग्रुप बी के पद के लिए बपंर भर्ती निकाली है। जिसके लिए उन्होने योग्य उम्मीदवार के आवेदन मांगे है। 

यह भी पढ़ें: Backstroke Final: श्रीहरि ने 100 मीटर बैकस्ट्रोक फाइनल में बनायी जगह

 नौकरी: पंजाब लोक सेवा आयोग (PPSC)

कुल पदों  की संख्या: 75

पद के नाम: जूनियर ऑडिटर

शैक्षणिक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बी.कॉम (फर्स्ट डिविजन) या एम.कॉम (सैकेंड डिविजन) में डिग्री होनी चाहिए

आयु सीमा: 18 से 37 वर्ष के बीच

आवेदन शुल्क: जरनल- 1500 रुपये,  एससी/एसटी/ओबीसी- 750 रुपये 

वेबसाइट: ppsc.gov.in 

Exit mobile version