Site icon Hindi Dynamite News

आईएएस डा. अनीता भटनागर जैन की किताब ‘दिल्ली की बुलबुल’ का राज्यपाल ने किया विमोचन

पर्यावरण और नैतिक मूल्यों में यदि आपकी रुचि है तो फिर आपके पढ़ने लायक किताब है.. 'दिल्ली की बुलबुल'.. इसका विमोचन यूपी के मुख्य सचिव राजीव कुमार सहित सूबे की जानी-मानी हस्तियों की मौजूदगी के बीच राज्यपाल राम नाईक ने किया। पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:

लखनऊ: राज्य की 1985 बैच की वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डा. अनीता भटनागर जैन द्वारा लिखित पुस्तक 'दिल्ली की बुलबुल' का विमोचन मंगलवार को राज्यपाल राम नाईक ने राजभवन के गांधी सभागार में एक भव्य समारोह में किया। इस मौके पर मुख्य सचिव राजीव कुमार सहित विभिन्न क्षेत्रों की जानी-मानी हस्तियां मौजूद रहीं।

विमोचन समारोह में मौजूद गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि यह पुस्तक पर्यावरण संरक्षण के लिहाज हर किसी को अवश्य पढ़नी चाहिये।

मुख्य सचिव राजीव कुमार ने पुस्तक की लेखिका को शानदार लेखन के लिए बधाई दी।

डाइनामाइट न्यूज़ से बात करते हुए आईएएस डा. जैन ने बताया कि बचपन में उन्हें दूसरे बच्चों की तरह पेड़ पौधों, जानवरों आदि की कहानियां पसंद आती थी और यह उनकी पहली किताब है। इस किताब में पर्यावरण औऱ नैतिकता से जुड़ी कहानियों का संग्रह है। इस पुस्तक में ज्ञान बढ़ाने के साथ साथ मनोरंजक तथ्य भी शामिल किए गए हैं। 

उन्होंने बताया कि देश में फैलते महानगर और शहरों में वृक्षों की कटान के कारण पक्षियों का आवास खतरे में पड़ गये हैं। इस दिशा में क्या किया जाये ताकि पर्यावरण को हम संरक्षित रख सकें इस पर यह किताब पाठकों का ध्यान आकर्षित करेगी।

Exit mobile version