राज्यपाल कलराज मिश्र ने गोविंद गुरु पुस्तकालय का किया लोकार्पण, जानिये इसकी खास बातें

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने सिरोही जिले के आबूरोड में नगर सुधार न्यास आबू द्वारा विकसित गोविंद गुरु पुस्तकालय का सोमवार को लोकार्पण किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 June 2023, 4:20 PM IST

जयपुर: राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने सिरोही जिले के आबूरोड में नगर सुधार न्यास आबू द्वारा विकसित गोविंद गुरु पुस्तकालय का सोमवार को लोकार्पण किया।

इस अवसर पर मिश्र ने पुस्तक संस्कृति के विकास के लिए सभी की ओर से मिलकर प्रयास किए जाने का आह्वान किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राज्यपाल ने पुस्तकालय भवन के लोकार्पण के बाद वहां विकसित पुस्तकालय सुविधाओं, वाचनालय आदि का अवलोकन कर पुस्तक संस्कृति के लिए इन्हें महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने वहां उपस्थित बच्चों से संवाद भी किया।

इस अवसर पर सांसद देवजी भाई पटेल, नीरज डांगी और विधायक समाराम गरासिया भी मौजूद रहे। राज्यपाल इन दिनों माउंट आबू के प्रवास पर हैं।

Published : 
  • 12 June 2023, 4:20 PM IST

No related posts found.