Site icon Hindi Dynamite News

Deepfake: डीपफेक के खिलाफ एक्शन में सरकार, कड़े IT नियम करेगी जारी

डीपफेक को लेकर भारत सरकार एक्शन मोड में नजर आ रही है। केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने बताया कि इस मुद्दे पर दो बैठकें की गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Deepfake: डीपफेक के खिलाफ एक्शन में सरकार, कड़े IT नियम करेगी जारी

नई दिल्लीः डीपफेक को लेकर भारत सरकार एक्शन मोड में नजर आ रही है। केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रॉनिक्स राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेर ने बताया कि इस मुद्दे पर दो बैठकें की गई। आईटी नियमों में डीपफेक और गलत सूचना के लिए 2 प्रावधान हैं, जिसका पालन करना अनिवार्य है। 

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एक एडवाइजरी जारी की गई है। सरकार अगले 7 दिनों में सख्त आईटी नियमों को नोटिफाई करेगी।    

सचिन तेंदुलकर हुए डीपफेक का शिकार

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर स्काईवर्ड एविएटर क्वेस्ट नाम की गेंमिग ऐप को प्रमोट कर रहे हैं। वीडियो में पूर्व क्रिकेटर अपनी बेटी सारा तेंदुलकर का नाम लेते हुए बताते दिख रहे हैं कि इस गेम से वह डेली बड़ी मात्रा में पैसा निकालती हैं। साथ ही वे कह रहे हैं कि मुझे आश्चर्य होता है कि पैसा कमाना अब कितना आसान हो गया है। 

वहीं तेंदुलकर ने X पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''ये वीडियो नकली है और आपको धोखा देने के लिए बनाया गया है। टेक्नोलॉजी का इस प्रकार का दुरुपयोग बिल्कुल गलत है। आप सब से विनती है के ऐसे वीडियो या एप या विज्ञापन आपको अगर नजर आए तो उन्हें तुरंत रिपोर्ट करें।'' 

क्या है डीपफेक?

किसी असली वीडियो, ऑडियो या फोटो में दूसरे के चेहरे या आवाज को फिट करने को डीपफेक कहा गया है। यह बड़ी सफाई के साथ किया जाता है। इसमें नकली भी असली जैसा लगता है। बता दें, पिछले साल एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना भी डीपफेक वीडियो का शिकार हुई थी। 

 

 

Exit mobile version