Site icon Hindi Dynamite News

पढ़ाई में कमजोर छात्रों के लिए सरकार की बड़ी सौगात, जानिये दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के ये ऐलान

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि अगर कुछ बच्चे पढ़ाई में कमजोर हैं तो उनके लिए अतिरिक्त कक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
पढ़ाई में कमजोर छात्रों के लिए सरकार की बड़ी सौगात, जानिये दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के ये ऐलान

नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि अगर कुछ बच्चे पढ़ाई में कमजोर हैं तो उनके लिए अतिरिक्त कक्षाओं का आयोजन किया जाएगा।

खराब प्रदर्शन करने वाले छात्रों की अंकतालिकाएं ट्विटर पर पोस्ट करने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता को जवाब देते हुए केजरीवाल ने कहा कि पढ़ाई में कमजोर बच्चों के लिए अतिरिक्त कक्षाओं का आयोजन किया जायेगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘इनमें से ही कोई बच्चा भविष्य में देश का प्रधानमंत्री बनेगा और हम नहीं चाहते कि भविष्य में कोई फर्जी डिग्री लेकर प्रधानमंत्री बने।’’

भाजपा प्रवक्ता हरीश खुराना ने सरकारी स्कूलों के छात्रों की अंकतालिकाएं पोस्ट की थी और आरोप लगाया था कि हर साल कक्षा नौ में एक लाख से अधिक बच्चे फेल हो जाते हैं।

Exit mobile version