Site icon Hindi Dynamite News

सरकार दिव्यांगों, वरिष्ठ नागरिकों को किफायती सहायक उपकरण उपलब्ध कराने के लिए 100 केंद्र बनाएगी

सरकार दिव्यांगों और वरिष्ठ नागरिकों को किफायती सहायक उपकरण उपलब्ध कराने के लिए जून तक लगभग 100 केंद्र स्थापित करेगी। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सरकार दिव्यांगों, वरिष्ठ नागरिकों को किफायती सहायक उपकरण उपलब्ध कराने के लिए 100 केंद्र बनाएगी

गोवा:  सरकार दिव्यांगों और वरिष्ठ नागरिकों को किफायती सहायक उपकरण उपलब्ध कराने के लिए जून तक लगभग 100 केंद्र स्थापित करेगी। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक दिव्यांग कार्य विभाग के सचिव राजेश अग्रवाल ने संवाददाताओं से कहा कि 10 प्रधानमंत्री दिव्याशा केंद्रों (पीएमडीके) से, 45 ऐसे केंद्र बनाए गए हैं जो सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में स्थापित हैं।

उन्होंने कहा, 'हमारी योजना इन केंद्रों को और बढ़ाने तथा इस साल जून तक देश भर में 100 ऐसे केंद्र स्थापित करने की है।'

पीएमडीके भारतीय कृत्रिम अंग विनिर्माण निगम की एक पहल है और यह प्रोस्थेसिस तथा ऑर्थोसिस फिटमेंट, ऑडियोमेट्री मूल्यांकन और बिक्री के बाद समर्थन सहित सेवाएं प्रदान करती है।

अग्रवाल ने कहा कि पहले लोग शिविरों या इन 10 केंद्रों के माध्यम से दिव्यांग उचित दरों पर सहायक उपकरण खरीद सकते थे।

उन्होंने कहा, 'इन केंद्रों के माध्यम से, हम लोगों को अधिक विकल्प प्रदान करने का प्रयास कर रहे हैं। साथ ही, प्रदान किए जा रहे उपकरण पारंपरिक रूप से निर्मित हैं, इसलिए पहले दिव्यांग लोगों को उपकरण प्राप्त करने में अधिक समय लगता था, लेकिन अब वह समय कम हो रहा है तथा हम प्रयास कर रहे हैं कि ऐसे और केंद्र स्थापित करके समस्या का समाधान करें।”

अधिकारी ने कहा कि मिस्र जैसे अन्य देशों में सहायक उत्पादन केंद्र स्थापित करने के लिए अन्य देशों के साथ भी बातचीत जारी है।

उन्होंने कहा, 'हम ऐसे उत्पादन केंद्र स्थापित करने के मुद्दे पर मिस्र के साथ बातचीत के अंतिम चरण में हैं।'

 

Exit mobile version