Site icon Hindi Dynamite News

यूपी में नकल के खिलाफ सरकार सख्त, 54 सेंटर की परीक्षा रद्द, 57 केंद्रो पर लगी रोक

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार नकल को लेकर बेहद कड़े कदम उठा रही है और नकल माफियाओं पर नकेल कसने के कड़ी कार्रवाई की जा रही है। सरकार ने कार्रवाई करते हुए नकल के आरोप में 54 केंद्रों की परीक्षा को रद्द करने का आदेश दे दिया है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
यूपी में नकल के खिलाफ सरकार सख्त, 54 सेंटर की परीक्षा रद्द, 57 केंद्रो पर लगी रोक

लखनऊ: योगी सरकार के कामकाज संभालने के बाद शिक्षा को लेकर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सीएम की तरफ से सरकारी शिक्षकों के लिए पहले से ही गाईड लाईन जारी कर दी गई है। इसके साथ ही परीक्षा में नकल रोकने को लेकर हेल्पलाईन नम्बर जारी कर दिए गए है। परीक्षा में नकल रोकने को लेकर सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। 54 सेंटर की परीक्षाएं रद्द कर दी गई है, जबकि 57 परीक्षा केंद्रों पर रोक लगा दी गई है। इसके अलावा 7 जिलों के शिक्षा विभाग के अधिकारियों को नोटिस भेज दिया गया है।

परीक्षा केंद्रों पर सामूहिक नकल

बता दें कि अब तक 1419 छात्रों को नकल के आरोप में पकड़ा गया है। इसके अलावा 359 शिक्षकों,अभिभावकों और छात्रो के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें: सीएम योगी आदित्यनाथ: नमाज और सूर्य नमस्कार एक समान

दरअसल, यूपी में दसवीं और बारहवीं की परीक्षा चल रही है। अफसरों की अनदेखी से परीक्षा केंद्रों पर सामूहिक नकल होने की शिकायतें आ रही हैं। 
हालांकि यूपी बोर्ड परीक्षाओं में धड़ल्ले से हो रही नकल को रोकने के लिए योगी सरकार ने हेल्पलाइन नंबर 0522-2236760 जारी किया है। इसके अलावा नकल की शिकायत व्हाट्सएप नंबर 9454457241 भी की जा सकती है।

Exit mobile version