Site icon Hindi Dynamite News

Pakistan: चुनाव पर जारी गतिरोध समाप्त करने के लिए शुक्रवार को सरकार-विपक्ष के बीच बैठक, लिया गया ये फैसला

पाकिस्तान में चुनाव कराने को लेकर जारी गतिरोध समाप्त करने के लिए बृहस्पतिवार को सरकार और विपक्ष के बीच बैठक हुई और दोनों पक्षों ने शुक्रवार को भी इस मुद्दे पर वार्ता जारी रखने का फैसला किया।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Pakistan: चुनाव पर जारी गतिरोध समाप्त करने के लिए शुक्रवार को सरकार-विपक्ष के बीच बैठक, लिया गया ये फैसला

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में चुनाव कराने को लेकर जारी गतिरोध समाप्त करने के लिए बृहस्पतिवार को सरकार और विपक्ष के बीच बैठक हुई और दोनों पक्षों ने शुक्रवार को भी इस मुद्दे पर वार्ता जारी रखने का फैसला किया।

सरकार और इमरान खान के नेतृत्व वाली मुख्य विपक्षी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के बीच इस मुद्दे पर गतिरोध है कि देश में एक ही तारीख पर चुनाव हों या पहले पंजाब और खैबर-पख्तूनख्वा प्रांतों में चुनाव हों।

बृहस्पतिवार को दोनों पक्षों ने इस मुद्दे पर संवाद किया।

सूत्रों ने बताया कि पहले दौर की बातचीत संसद भवन की समिति के कक्ष संख्या-3 में हुई और यह बैठक दो घंटे तक चली।

सूत्रों ने बताया कि बातचीत अच्छे माहौल में हुई और दोनों पक्षों ने अपना-अपना रुख सामने रखा।

सरकार की वार्ता टीम के एक प्रमुख सदस्य यूसुफ रजा गिलानी ने पहले दौर के बाद मीडिया को बताया कि वार्ता शुक्रवार को फिर से शुरू होगी। उन्होंने कहा कि पीटीआई मांगें पेश करेगी और सरकार के गठबंधन सहयोगियों को मांगों से अवगत कराया जाएगा।

Exit mobile version