Site icon Hindi Dynamite News

बेरोजगार युवाओं के लिये बिहार में निकली बंपर सरकारी नौकरियां, सैलरी 60 हजार

बिहार सरकार ने बिहार विधान सभा सचिवालय में कई पदों के लिये आवेदन आमंत्रित किये हैं। यह उन बेरोजगार युवाओं के लिये एक सुनहरा अवसर है जो 10वीं पास है और सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं। नौकरी से जुड़ी पूरी जानकारी के लिये पढ़ें, डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बेरोजगार युवाओं के लिये बिहार में निकली बंपर सरकारी नौकरियां, सैलरी 60 हजार

पटनाः अगर आप 10वीं पास हैं और बेरोजगार है तो बिहार विधान सभा सचिवालय में अब आपके लिये नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। बिहार विधानसभा सचिवालय ने चालक,क्रम पत्र वितरक, पुस्तकालय परिचारी समेत ग्रुप-डी के विभिन्न पदों के लिये आवेदन आमंत्रित किये है।    

 

 

ऑनलाइन है आवेदन की प्रक्रिया

 

इन पदों के लिये आवदेक की आयु न्यूनतम 18 साल निर्धारित की गई है। साथ ही अधिकतम आयु को पदों के अनुसार तय किया गया है। सभी पदों पर आवेदन भरने की अंतिम तिथि 22 नवंबर 2018 है। इन पदों के लिये योग्यताएं भी अलग-अलग निर्धारित की गई है। भर्ती की अधिक जानकारी और फॉर्म भरने के लिये उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।   

 

पदों के हिसाब से निर्धारित आयु सीमा

 

विधान सभा सचिवालय में कुल 166 पदों पर भर्ती निकाली गई है। जिसके लिये आयु सीमा 18 वर्ष से 37 साल तक निर्धारित की गई गई है। इच्छुक उम्मीदार 22 नंवबर से पहले ऑनलाइन आवेदन कर ले तो यह उसके लिये सुनहरा मौका होगा। यह कई साल बाद है जब सचिवालय में इन खाली पदों पर भर्ती निकाली गई है।
 

Exit mobile version