उत्तर प्रदेशः सरकार ने दी अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को बड़ी राहत, साल भर मिलेगा मुफ्त राशन, जाने क्या है गाइडलाइन

कोराना काल से शुरू हुआ गरीबों को मुफ्त अनाज देने की सिलसिला अब एक साल तक लगातार जारी रहेगा। इससे अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को काफी राहत मिलने के आसार है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 January 2023, 6:46 PM IST

महराजगंज: गरीबों को मुफ्त अनाज देने की सिलसिला अब एक साल तक लगातार जारी रहेगा। इसके लिए शासन ने गाइड लाइन जारी कर दिया है। इस योजना से अब महराजगंज जिले में पांच लाख सात हजार 207 राशन कार्डधारकों को लाभ मिलने के असार है। जनवरी इसका वितरण शुरू होकर दिसंबर 2023 तक होगा।

अन्त्योदय और पात्र गृहस्थी कार्डधारकों मिलेगा लाभ
इन कार्डधारकों को कोरोना शुरू  होने से पहले मामूली शुल्क लेकर कोटे की दुकान से राशन दिया जाता था। इसमें पात्र गृहस्थी कार्डधारक को प्रति यूनिट पांच किलो अनाज व अन्त्योदय कार्डधारक को प्रति कार्ड 35 किलो अनाज दिया जाता है। लेकिन दो साल पहले कोरोना के आने के बाद सरकार ने अनाज को मुफ्त कर दिया। वहीं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत भी प्रति यूनिट पांच किलो अनाज व चनाए तेलए नमक दिया जाता रहा।

एक साल तक फ्री में मिलेगा राशन
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मिलने वाले राशन को एक वर्ष तक के लिए फ्री कर दिया है। इसका लाभ पांच लाख सात हजार 413 राशन कार्डधारकों को मिलेगा। जिले में अन्त्योदय कार्डधारकों की संख्या 66618 व यूनिट की संख्या 234238 है। वहीं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों की संख्या 440795 व यूनिट की संख्या 1865627 है।

Published : 
  • 14 January 2023, 6:46 PM IST

No related posts found.