Site icon Hindi Dynamite News

सरकार ने आईओसी के मानव संसाधन निदेशक रंजन महापात्रा को नहीं दिया सेवा विस्तार

सरकार ने इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) के मानव संसाधन विभाग के निदेशक रंजन कुमार महापात्रा के आठ महीने के सेवा विस्तार को खारिज कर दिया है। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सरकार ने आईओसी के मानव संसाधन निदेशक रंजन महापात्रा को नहीं दिया सेवा विस्तार

नई दिल्ली: सरकार ने इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) के मानव संसाधन विभाग के निदेशक रंजन कुमार महापात्रा के आठ महीने के सेवा विस्तार को खारिज कर दिया है। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

महापात्रा देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी में फरवरी, 2018 में शुरुआती तौर पर पांच वर्ष के लिए नियुक्त किए गए थे। उनकी आयु 60 वर्ष का होने तक उन्हें सेवा विस्तार दिया जा सकता था।

महापात्रा का जन्म एक जनवरी, 1964 को हुआ था और वह 31 दिसंबर, 2023 तक सेवा दे सकते थे।

उनका पांच वर्ष का कार्यकाल इस वर्ष 18 फरवरी को पूरा हो गया लेकिन अपने विस्तार को लेकर कोई सूचना नहीं आने तक वह अपनी सेवाएं देते रहे।

आईओसी ने शेयर बाजार को बताया, “पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के दो मई, 2023 के पत्र के अनुसार, रंजन कुमार महापात्रा दो मई, 2023 से कंपनी के निदेशक (मानव संसाधन) नहीं रहे।”

पत्र में इसका कोई कारण नहीं बताया गया।

सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने महापात्रा को तत्काल प्रभाव से सेवा विस्तार नहीं देने के तेल मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।

निदेशक (मानव संसाधन) का प्रभार आईओसी के योजना एवं व्यापार विकास के निदेशक सुजॉय चौधरी को सौंप दिया गया है।

इसके बाद महापात्रा निदेशक पद संभालने से पहले वाले पद- कार्यकारी निदेशक के तौर पर सेवाएं देंगे। वह इस पद पर सेवानिवृत्त होने तक रहेंगे।

Exit mobile version