Site icon Hindi Dynamite News

सरकार ने 50 रुपये किलो से कम भाव पर सेब के आयात पर पाबंदी लगाई

सरकार ने सोमवार को सेब आयात पर शर्तें लगा दीं। इसके तहत 50 रुपये किलो से कम के भाव पर सेब का आयात नहीं किया जा सकेगा।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सरकार ने 50 रुपये किलो से कम भाव पर सेब के आयात पर पाबंदी लगाई

नई दिल्ली: सरकार ने सोमवार को सेब आयात पर शर्तें लगा दीं। इसके तहत 50 रुपये किलो से कम के भाव पर सेब का आयात नहीं किया जा सकेगा।

विदेश व्यापार महानिदेशालय ने एक अधिसूचना में कहा कि अगर कीमत 50 रुपये किलो से अधिक है तो आयात की अनुमति होगी।

अधिसूचना के अनुसार, ‘‘अगर सीआईएफ (लागत, बीमा, माल ढुलाई) आयात कीमत 50 रुपये किलो से कम है तो सेब के आयात पर पाबंदी होगी।’’

न्यूनतम आयात मूल्य की शर्त भूटान से होने वाले आयात पर लागू नहीं होगी।

भारत को सेब निर्यात करने वाले मुख्य देशों में अमेरिका, ईरान, ब्राजील, संयुक्त अरब अमीरात, अफगानिस्तान, फ्रांस, बेल्जियम, चिली, इटली, तुर्की, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और पोलैंड शामिल हैं।

दक्षिण अफ्रीका से आयात 2022-23 के अप्रैल-फरवरी में 84.8 प्रतिशत बढ़कर 1.85 करोड़ टन रहा।

इसी प्रकार, पोलैंड से आयात इस दौरान 83.36 प्रतिशत बढ़कर 1.53 करोड़ टन रहा। हालांकि, अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात, फ्रांस और अफगानिस्तान से आयात में कमी आई।

 

Exit mobile version