गोरखनाथ मंदिर में 30 फीट ऊंचे वॉटर स्क्रीन पर आकर्षक लेजर शो, सीएम योगी ने दी हरी झंडी

गोरखनाथ मंदिर जाने वाले देश-विदेश के लोग अब वहां पानी के पर्दे पर शानदार लेजर शो का आनंद ले सकेंगे। सीएम योगी ने भी ध्यानमग्न होकर इस शो को देखा और इसे मंजूरी दे दी। मंदिर के भीम सरोवर में 30 फीट ऊंचे पानी के पर्दे पर यह शो दिखाया जायेगा। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें इस शो की खासियत..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 September 2018, 3:17 PM IST

गोरखपुर: हिन्दू धर्म, दर्शन और अध्यात्म में 'नाथ संप्रदाय' का प्रमुख स्थान माना जाता है। इस संप्रदाय के प्रमुख गुरु गोरखनाथ के नाम से ही गोरखपुर शहर का नाम पड़ा। यदि आप भी इस संप्रदाय के बारे में बारीकी से जानने चाहते है तो गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर पहुंचे, जहां आपको वाटर स्क्रीन पर लेजर शो के जरिये इसकी जानकारी मिल सकेगी। गोरखनाथ मंदिर के भीम सरोवर में 30 फीट ऊंचे पानी के पर्दे (वाटर स्क्रीन) पर जल्द ही जनता यह शो देख सकेगी। संपूर्ण देश में फैले नाथ संप्रदाय के विभिन्न मंदिरों तथा मठों की देख रेख यहीं से होती है और सीएम योगी इस मठ के महंत है।
 
देश भर की जनता के लिये गोरखपुर मंदिर में वॉटर स्क्रीन पर लाइट-साउंड वाला यह लेजर शो सीएम योगी का भी एक ड्रीम प्रोजेक्ट है, जिसे पर्यटन मंत्रालय के स्वदेश दर्शन योजना के तहत तैयार किया गया है। इस प्रोजेक्ट की कुल लागत 6 करोड़ 82 लाख रुपये है जिसके लिये 6 करोड़ रूपये का अनुदान केंद्र सरकार द्वारा दिया गया है। रविवार को गोरखुपर दौरे पर आये सीएम योगी ने इस शो को ध्यानमग्न होकर देखा और कुछ जरूरी निर्देशों के बाद इसे मंजूरी दे दी।

खुले आसमान के नीचे प्रदर्शित होने वाले इस शौ के जरिये दर्शक नागपंथ के इतिहास और इसकी कहानी को बारीकी से समझ सकेंगे। लगभग एक साथ 500 लोग इस शो को देख सकेंगे। जनता के लिये इस शो को शुरू करने की जल्द घोषणा की जायेगी। इस शो का ट्रायल कई दिनों से चल रहा था, जिसे रविवार को देखने के बाद सीएम योगी ने हरी झंडी दे दी है।

Published : 
  • 17 September 2018, 3:17 PM IST

No related posts found.