CM Yogi Gorakhpur Visit: सीएम योगी का तीन दिवसीय गोरखपुर दौरा आज से, कल MLC चुनाव के लिये डालेंगे वोट, जानिये मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

यूपी सीएम योगी आदित्‍यनाथ आज शाम शुक्रवार को गोरखपुर के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचने वाले हैं। सीएम योगी कल नौ अप्रैल को गोरखपुर में एमएलसी चुनाव में नगर निगम बूथ पर मतदान करेंगे। जानिये उनका पूरा कार्यक्रम

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 April 2022, 2:05 PM IST

लखनऊ/गोरखपुर: यूपी सीएम योगी आदित्‍यनाथ आज शाम शुक्रवार को गोरखपुर के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचने वाले हैं। सीएम योगी कल नौ अप्रैल को गोरखपुर में एमएलसी चुनाव में नगर निगम बूथ पर मतदान करेंगे। तीन दिवसीय दौरे के दौरान सीएम योगी कई कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे और विकास कार्यों भी समीक्षा करेंगे। 

सीएम योगी तीन दिवसीय दौरे पर नवरात्र में सप्‍तमी को गोरखपुर पहुंच रहे हैं। नवरात्रि के नवमी के दिन वे कन्‍या पूजन करेंगे। वे यहां पर गोरखनाथ मंदिर में बढ़ाई गई सुरक्षा का जायजा भी लेंगे। 

मिली जानकारी के मुताबिक सीएम योगी आज 3 बजे लखनऊ से गोरखपुर के लिए रवाना होंगे। वे गोरखनाथ मंदिर में हुई आतंकी घटना के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा का जायजा लेंगे। इसके पूर्व वे नौ अप्रैल को एमएलसी चुनाव में नगर निगम बूथ पर मतदान भी करेंगे. मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ भटहट में निर्माणाधीन आयुष विश्‍वविद्यालय में घटिया निर्माण का निरीक्षण करने भी जा सकते हैं।

इसके अलावा वे गोरखपुर भारत सेवा संघ के कार्यक्रम में भी भाग लेंगे।

सीएम योगी के अलावा कल नौ अप्रैल को स्थानीय सांसद, राज्‍यसभा सांसद और नगर निगम के मेयर और पार्षद भी नगर निगम बूथ पर एमएलसी चुनान के लिये मतदान करेंगे। 

Published : 
  • 8 April 2022, 2:05 PM IST

No related posts found.