Site icon Hindi Dynamite News

Gorakhpur: गोरखपुर से आसान हुआ दिल्ली-प्रयागराज-वाराणसी समेत इन शहरों का सफर, दौड़ेंगी रोडवेज की एसी बसें

गोरखपुर से देश की राजधानी दिल्ली समेत प्रयागराज, वाराणसी और यूपी के कई शहरों का सफर अब और ज्यादा आसान होने जा रहा है। गोरखपुर से जल्द ही रोडवेज की एसी बसें इन शहरों के लिये शुरू होने जा रही है। पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Gorakhpur: गोरखपुर से आसान हुआ दिल्ली-प्रयागराज-वाराणसी समेत इन शहरों का सफर, दौड़ेंगी रोडवेज की एसी बसें

गोरखपुर: देश की राजधानी समेत उत्तर प्रदेश के कई शहरों का आवगमन अब गोरखपुर से और भी ज्यादा आसान होने जा रहा है।  गोरखपुर और कचहरी बस डिपो परिसर से जल्द ही राजधानी दिल्ली समेत यूपी के प्रयागराज, वाराणसी, लखनऊ, कानपुर आदि शहरों के लिये यूपी रोडवेज के एसी बसों का संचालन शुरू होने जा रहा है। इसके लिये रोडवेज प्रशासन अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है और लंबे सफर के हिसाब से वातानुकूलित एसी बसों की मरम्मत भी शुरू हो चुकी है। 

ताजा जानकारी के अनुसार परिवहन निगम ने राप्तीनगर स्थित नवनिर्मित क्षेत्रीय वर्कशाप को कार्यदायी संस्था से हैंड ओवर कर लिया है। नए वर्कशाप में शुरुआत में छह एसी बसें बनकर सड़क पर आ गई हैं, जिनका जल्द संचालन किया जायेगा। पुराने वर्कशाप में जलजमाव के कारण लगभग दो दर्जन बसें खड़ी थीं, जिनको ठीक कराया जा रहा है। 

गोरखपुर वर्कशाप को भी जल्द राप्तीनगर स्थित नए वर्कशाप में शिफ्ट किया जायेगा, जहां इन बसों का संचालन होगा। लंबे समय से खड़ी बसों का मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद रोडवेज की एसी बसें उक्त पूरी तरह फिट बसें ही दौड़ती हुई नजर आएंगी।

Exit mobile version