गोरखपुर: तेज रफ्तार पिकअप सड़क पर पलटी, एक दर्जन लोग घायल, मची चीख-पुकार

गोरखपुर में एक तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। इस हादसे में एक दर्जन लोग घायल हो गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 December 2023, 4:56 PM IST

गोरखपुर: सड़क पर तेज रफ्तार का कहर जारी है। सोमवार दोपहर को यहां स्पीड से चल रही एक पिकअप गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। इस सड़क हादसे में एक दर्जन लोग घायल हो गये। घायलों को इलाज के लिये अस्पताल भेजा गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यह सड़क हादसा रामगढ़ताल के लहसडी गांव के पास  का है। यहां फोरलेन सड़क पर तेज रफ्तार पिकअप पलट गई और कम से कम एक दर्जन लोग घायल हो गये।

 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस के जरिये अस्पताल पहुंचाया है। घायलों में कुछ को मामुली चोटें आई है लेकिन तीन-चार लोगों को गंभीर चोटें आने की खबर है।

Published : 
  • 25 December 2023, 4:56 PM IST

No related posts found.