Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: गोरखपुर-सोनौली नेशनल हाईवे निर्माण में आयी तेजी, अतिक्रमण हटवाने पहुंची तहसील और NHI की टीम, लोगो में भारी विरोध

गोरखपुर से सोनौली हाईवे के निर्माण में अब तेजी आने लगी है। आज पूरा दिन अतिक्रमण हटवाया गया। वहां के लोगो मे भारी विरोध है, जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: गोरखपुर-सोनौली नेशनल हाईवे निर्माण में आयी तेजी, अतिक्रमण हटवाने पहुंची तहसील और NHI की टीम, लोगो में भारी विरोध

महराजगंज: गोरखपुर-सोनौली नैशनल हाईवे के निर्माण कार्य मे फिर तेजी आ गई है। नौतनवा के छपवा मे आज नौतनवा तहसील प्रशासन और NHI की टीम अधिकृत भूमि पर अतिक्रमण हटाने पहुची। 

जिसको लेकर कुछ लोगों ने मुआवजा न मिलने की बात को लेकर हंगामा किया और विभाग पर आरोप लगाए की बिना मुआवजा और सूचना के उनके मकानों को तोड़ा जा रहा। 
कुछ लोगों ने बताया कि उनके मकान का मुआवजा तो मिल गया है लेकिन जमीन का मुआवजा अभी तक नहीं मिला, जिससे वो परेशान है और अतिक्रमण का जमकर विरोध किया जा रहा है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मामले मे NHAI के अधिकारियों ने बताया कि सभी लोगों को मुआवजा मिल गया है। जिनकी फाइलों में कुछ दिक्कत है सिर्फ उनका ही मुआवजा रुका है। मकान खाली करने की सूचना साल भर पहले ही सबको दी जा चुकी है।

Exit mobile version