गोरखपुर: जनपद में कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुलिस महकमे में भारी बदलाव किया गया है। कईयों को उनके थानों से उठाकर दूसरे थानों को भेज दिया गया है। बहुत से पुलिस कर्मचारियों को पुलिस लाइन भी भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें: यूपी पुलिस की बड़ी कार्रवाई.. लखनऊ के 60 कांस्टेबल व हेड कांस्टेबल को भेजा पुलिस लाइन
गोरखपुर की कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए शासन स्तर से प्रयास जारी हैं साथ ही स्थानीय स्तर पर भी पुलिस प्रशासन को चाकचौबंद रखने के लिए पुलिस विभाग में स्थानांतरण किए गए हैं। कुल 80 लोगों का स्थानांतरण किया गया है। वहीं 40 से अधिक लोगों को पुलिस लाइन भेज दिया गया है।