Site icon Hindi Dynamite News

गोरखपुर: पुलिस मुठभेड़ में हत्यारोपी दो इनामी बदमाश घायल, दारोगा जख्मी

अपराधियों के सफाये में जुटी यूपी पुलिस ने आज तड़के गोरखपुर के खोराबार के रामनगर कडज़हां में एक मुठभेड़ में 50-50 हजार रुपए के दो इनामी दो बदमाशों को घायल किया। इस मुठभेड़ में एक दरोगी भी घायल हो गये।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
गोरखपुर: पुलिस मुठभेड़ में हत्यारोपी दो इनामी बदमाश घायल, दारोगा जख्मी

गोरखपुर: यूपी पुलिस अपराधियों के सफाये में जुटी है। इसी कड़ी में  गोरखपुर के खोराबार के रामनगर कडज़हां में आज तड़के पुलिस और बदमाश  के बीच हुई मुठभेड़ में 50-50 हजार रुपए के दो इनामी बदमाश घायल हो गए हैं। एनकाउंटर के दौरान एसओ खोराबार सुधीर सिंह भी जख्मी हो गये हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायल बदमाशों पर व्यापारी की हत्या का आरोप भी है।

पुलिस ने मौके पर बदमाशों के कब्जे से एक बाइक, एक पिस्टल, एक तमंचा और छह कारतूस भी बरामद किये।

घायल बदमाश का नाम मनोज यादव और मनीष है। इन बदमाशों ने झगहा स्थित नई बाजार के व्यापारी दिनेश गुप्ता की भी हत्या की थी। इस मामले में उन पर मुकदमा दर्ज है। इसके साथ ही ये बदमाश लूटपाट की कई घटनाओं में लिप्त भी थे। 

आज तड़के पुलिस को सूचना मिली कि 2 इनामी बदमाश शहर की तरफ आ रहे है। इस सूचना के बाद पुलिस ने घेराबंदी की। इसके बाद फोरलेन ओवरब्रिज के पास पुलिस और बदमाशों में काफी देर तक फायरिंग होती रही। 

Exit mobile version