Good News: ...और अब गोरखपुर से लखनऊ के लिए भी मिलेगी Flight

डीएन ब्यूरो

गोरखपुर से लखनऊ जाने वालों के लिए एक राहत भरी खबर है। अक्टूबर माह से लखनऊ जाने वालों को अब घंटों का सफर नहीं करना पड़ेगा। हालांकि इसके लिए सामान्‍य से अधिक खर्च उठाना होगा लेकिन समय की बहुत अधिक बचत होगी। डाइनामाइट न्‍यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर..

गोरखपुर एयरपोर्ट (फाइल फोटो)
गोरखपुर एयरपोर्ट (फाइल फोटो)


गोरखपुर: मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के शहर गोरखपुर से राजधानी लखनऊ के लिए हवाई सेवा की शुरुआत अक्‍टूबर माह से हो जाएगी। जिसका किराया वगैरह भी निर्धारित किया जा चुका है। अब केवल एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा शेड्यूल निर्धारित करना और कब से संचालन शुरू करना बाकी रहा है, यहीं तय करना बचा है। उम्‍मीद है जल्‍द ही इन मुद्दों को भी निपटा लिया जाएगा। 

यह भी पढ़ें: ‘डाइनामाइट न्यूज़ यूपीएससी कॉन्क्लेव 2019’: आईएएस परीक्षा से जुड़ा सबसे बड़ा महाकुंभ

एयर इंडिया के विमान अब गोरखपुर से लखनऊ के लिए उड़ान भरने की तैयारी में हैं। सूत्रों की माने तो एयर इंडिया ने एयरपोर्ट अथारिटी को पत्र लिखकर शेड्यूल देने का आग्रह किया है। जिसके बाद एक 80 सीट वाला एटीआर विमान गोरखपुर एयरपोर्ट से अमौसी एयरपोर्ट लखनऊ के लिए रोजाना उड़ान भरेगा।

यह भी पढ़ें | गोरखपुर आ रहा विमान बड़े हादसे से बचा, 151 लोगों की अटक गई थी सांसे

यह भी पढ़ें: Big Breaking: आतंकी हमले की आशंका के चलते श्री अमरनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं को घाटी छोड़ने के आदेश

कितना होगा किराया

गोरखपुर से लखनऊ तक सफर करने वालों को कम से कम 1500 से 2500 रुपये तक चुकाने होंगे। वहीं यदि फ्लाइट की 85 फीसदी सीटें बुक हो चुकी होंगी तो प्रीमियर रेट से किराया वसूला जाएगा। 

यह भी पढ़ें | गोरखपुर से कोलकाता और हैदराबाद जाने वाली उड़ानों पर लग सकती रोक

यह भी  पढ़ें: आईपीएस एन. कोलांची हुए सस्पेंड, दरोगाओं की तैनाती में की धनउगाही

कितनी देर में पहुंच जाएंगे लखनऊ

80 सीट वाले एटीआर विमान को गोरखपुर से अमौसी एयरपोर्ट लखनऊ पहुंचने में 40 से 45 मिनट का समय लगेगा। 










संबंधित समाचार